बरेली: बरात में गए युवक के घर से लाखों का सामान चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। साली की शादी में परिवार समेत गए युवक के घर के ताले तोड़कर कर चोर नकदी समेत लाखों का जेवर चोरी कर ले गए। जब युवक वापस आए तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बदायूं रोड पर नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों से हुई झड़प

बारादरी के 197 रबड़ी टोला धिमरो वाली मठिया पुराना शहर निवासी मोहम्मद शोएब ने बताया कि 13 फरवरी को उनकी साली की शादी एक मैरिज लॉन में थी। वह पत्नी और बच्चों समेत शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। घर में ताला लगा था। इसी दौरान चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखे सोने के जेवर व नकदी चोरी कर ली।

शोएब ने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब 5 लाख रुपये के जेवर व नकदी चोरी कर ली है। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। जल्द ही चोरों का पता कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: मथुरा के कार चालक का शव होटल के कमरे में मिला, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार