सरकार ने जताया हरदोई पुलिस पर भरोसा, शासन ने एसपी राजेश द्विवेदी को सौंपी कानपुर देहात कांड की जांच  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर देहात के मड़ौली कांड की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित

हरदोई, अमृत विचार। कानपुर देहात के मड़ौली गांव में झोपड़ी के अंदर लगी आग में मां-बेटी की दर्दनाक मौत से सरकार की काफी फज़ीहत हो रही है। इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई। सरकार ने हरदोई पुलिस पर भरोसा करते हुए टीम की कमान एसपी राजेश द्विवेदी को सौंपी है।

बताते चलें कि कानपुर देहात के मड़ौली थाना रूरा में बंजर ज़मीन पर बुलडोज़र चलाए जाने के दौरान उसका विरोध कर रहीं एक मां-बेटी ने अपनी झोपड़ी बंद कर ली और उसी बीच उस झोपड़ी में आग लग गई। जिससे दोनों मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके साथ ही सरकार पर सवाल उठाए जाने लगे। विपक्ष भी हमलावर हो गया। इस मामले पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूध का दूध और पानी का पानी अलग-अलग करने के लिए एसआईटी टीम गठित करने के निर्देश दिए। 

जिस पर एडीजी ने डीजीपी की सिफारिश पर एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी को टीम का कप्तान बनाया है। साथ ही उनके साथ सीओ बघौली विकास जायसवाल, एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय, एसएचओ महिला थाना रामसुखारी और क्राइम ब्रांच प्रभारी वकील सिंह यादव को भी तैनात किया गया है। सरकार ने गठित की गई एसपी हरदोई को एसआईटी टीम की कमान सौंप कर इस तरफ इशारा किया है कि सरकार के लिए हरदोई पुलिस भरोसेमंद है। बताया गया है कि गठित की गई एसआईटी बड़ी जल्दी ही मड़ौली काण्ड की सारी सच्चाई सामने ला देंगी।

ये भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने जताया दुख : गोरखपुर में यज्ञ के दौरान मची भगदड़ में तीन की मौत, हाथी के भड़कने से हुआ हादसा

संबंधित समाचार