अयोध्या : मेडिकल कॉलेज पहुंचे पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, मरीजों का जाना हाल
बाहर से दवा लिखे जाने को लेकर मरीजों ने की शिकायत
अमृत विचार, अयोध्या। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य डॉ. अरविंद सिंह बौद्ध ने शनिवार को दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंच स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही वार्डों में निरीक्षण कर मरीजों का कुशलक्षेम जाना और समस्याएं सुनीं। शनिवार को वह एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कुछ अव्यवस्था देखने को मिली है, जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मरीजों ने बातचीत के दौरान अपनी समस्याएं बताई हैं साथ ही बाहर से दवा लिखे जाने को लेकर शिकायत भी की है। बाहर से दवा लिखे जाने के मामले में डॉक्टरों से वार्ता से कर भविष्य में ऐसा न करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने कहा दवा को लेकर कॉर्पोरेशन को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में बाहर से दवा लिखने की शिकायत आई तो कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : बाराबंकी : महाशिवरात्रि पर हर साल देते हैं धरना, जानिए क्या है लोगों की मांग
