दमन का रास्ता अपनाए हुए है सरकार : अशोक तिवारी
अमृत विचार, अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला काउंसिल की बैठक एसएन बागी की अध्यक्षता में साकेतपुरी स्थित पार्टी जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी के आवास पर सम्पन्न हुई। जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि देश इस समय भयावह स्थिति से गुजर रहा है। सरकार लोगों की आवाज दबाने के लिए दमन का रास्ता अपनाए हुए है और बुल्डोजर के जरिए जनता को डराना चाहती है, कानपुर कांड बुल्डोजर राज की परिणति है। इन फासीवादी ताकतों से वाम विचारधारा ही लड़ सकती है।
बैठक में अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूंजीवादी शक्तियां चरम पर है और सरकार भी उन्हीं के साथ खड़ी है। बैठक में पार्टी सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। पार्टी ने अपने जन संगठन अखिल भारतीय नौजवान को भंग कर उदय चन्द यादव और रामजी राम यादव को नौजवान सभा के पुनर्गठन की और एस एन बागी को छात्र संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है।
बैठक में पूर्व जिला सचिव राम तीर्थ पाठक, सूर्यकांत पांडेय, अवधराम यादव, अनिरुद्ध मौर्य, रामजी राम यादव, राम कृपाल जायसवाल आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार दिए। बैठक के अंत में दिवंगत हुए साथियों राम अछैवर मौर्य, ज्वाला प्रसाद और रामकृष्ण सिंह के दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : मेडिकल कॉलेज पहुंचे पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, मरीजों का जाना हाल
