शाहजहांपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गई युवक की जान, मोबाइल से हुई शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रन थ्रू ट्रेन से उतरते समय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसकी जेब से मिले मोबाइल से परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई। युवक बरेली किसी कार्य से गया था, वहां से लौट रहा था।
सदर बाजार के मोहल्ला तारीन टिकली निवासी 20 वर्षीय शंशाक सक्सेना पुत्र विनोद कुमार सक्सेना किसी कार्य से बरेली गया था। वह शाम को बरेली रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन पर बैठ गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिजनौर के युवक का शव बस अड्डे पर संदिग्धवस्था में मिला

वह ट्रेन में सफर कर रहा था कि किसी यात्री ने उससे कहा कि ट्रेन बरेली से सीधे लखनऊ रूकेगी। वह घबरा गया और सोचने लगा कि ट्रेन से कैसे उतरेंगे। ट्रेन ढाकाताल के निकट आउटर सिग्नल के पास आई और धीरे हो गई। उसने सोचा कि ट्रेन धीरे हो गई और उतर जाएंगे। वह चलती ट्रेन से उतरने लगा और पावदान से उसका पैर स्लिप हो गया।

शंशाक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी कटकर मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल को सूचना दी। जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। जिस स्थान पर शव पड़ा था, वह थाना सदर बाजार क्षेत्र में आता है। रेलवे ने थाना सदर बाजार को मेमो दिया। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे पहुंचे और शव की तलाशी ली। उसकी जेब से तलाशी ली तो मोबाइल मिला।

मोबाइल से नंबर निकालकर उसके परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने परिवार वालों से जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शंशाक ट्रेन से बरेली से लौट रहा था और ट्रेन से उतरते समय चपेट में आकर उसकी कटकर मौत हो गई। उसकी शादी नहीं हुई थी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मोटरसाइकिल जीप से भिड़ी, तीन गंभीर रूप से घायल 

संबंधित समाचार