अयोध्या: विद्यालय का जर्जर गेट ढहा, चपेट में आकर कक्षा छह के छात्र की मौत
हैदरगंज थाना क्षेत्र के थरिया कला गांव में सोमवार को हुई घटना
अमृत विचार, हैदरगंज, अयोध्या। विद्यालय में खेलते समय जर्जर बाउंड्री के गेट की चपेट में आने से 12 वर्षीय कक्षा छह का छात्र दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में छात्र को अध्यापक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज ले गये। जहां मौजूद चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। हैदरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र हैदरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत थरिया कला स्थित विशुन बाबा इंटर कॉलेज में पढ़ने गया कक्षा 6 का छात्र प्रभात पुत्र राम प्रकाश पाठक निवासी ग्राम दुल्लापुर पछियाना विद्यालय से छुट्टी होने के उपरांत लगभग 2:30 बजे विद्यालय में खेलते समय पुरानी बाउंड्री पर लगे जर्जर गेट पर लटकने लगा। इसी दौरान पिलर के साथ गेट प्रभात सहित जमीन पर धराशाई हो गया। जिसके नीचे दबकर प्रभात गंभीर रूप से घायल हो गया। अध्यापक मनोज कुमार अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष विजय बहादुर पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल चल रही है। तहरीर मिलती है तो एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा: बच्चे दे रहे थे परीक्षा, केन्द्र व्यवस्थापक चला रहे थे स्मार्ट फोन, हटाए गए
