लखनऊ : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर FIR, प्रधानमंत्री के पिता पर की थी अभद्र टिप्पणी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा पर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने यह एफआईआर बीजेपी नेता के शिकायत पर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अभद्र टिप्पणी की थी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की हजरतगंज पुलिस ने बीते दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के टिप्पणी पर सोमवार को मुकदर्मा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीजेपी के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा कई अन्य नेताओं के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और पुलिस से लिखित शिकायत की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीते 20 फरवरी के दिन दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता पर अभद्र टिप्पणी की। वह इतने पर ही नहीं रुके । कांग्रेस प्रवक्ता लगातार व्यंग्य करते रहे।

यह भी पढ़ें : बहराइच : प्रधान के पांच पद के लिए 27 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, दो मार्च को होगा उप चुनाव

संबंधित समाचार