मुरादाबाद : इलेक्ट्रिक बसों का संचालन मूंढापांडे तक कराने को डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
नगर निगम की ओर से ई बस दलपतपुर तक हो रही संचालित
मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस दलपतपुर तक संचालित हो रहा है। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर स्थित मूंढापांडे दलपतपुर से चार किलोमीटर दूरी पर होने के कारण इस सेवा वंचित रह गया है। इसको मूंढापांडे तक संचालित करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमन ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा था। जिसके क्रम में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
इससे क्षेत्र में उम्मीद बढ़ गई है। अमन ठाकुर का कहना है कि यहां से 50 गांव जुड़े हैं लोगों को मुरादाबाद सफर करने के लिए टेम्पो ही साधन है। वह रास्ते में दर्जनों स्थानों पर रोकते हैं। रात आठ बजे यह बंद हो जाती है। जिससे खासकर छात्राओं तथा महिलाओं , सर्विस करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाई ओवर बनने के बाद रोडवेज बसे सर्विस रोड पर न आकर फ्लाई ओवर के ऊपर से गुजर जाती है।
भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमन ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र भेज कर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन मूंढापांडे तक कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने अग्रिम कार्यवाही को डीएम को लिखा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने निकाली हुंकार रैली
