अयोध्या: रामपथ के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त हुए नाराज, बोले- ठेकेदार के खिलाफ जारी करें नोटिस
अयोध्या,अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि को जोड़ने वाले तीनों पथ का मंडलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने रामपथ पर डक्ट निर्माण की धीमी प्रगति, अपेक्षित संख्या में मैन पावर न लगाए जाने व कुछ चैनेजों पर निर्माण सामग्री की भी अनुपलब्धता आदि पर नाराजगी व्यक्त की तथा ठेकेदार के विरुद्ध चेतावनी/नोटिस जारी करने और आगामी दो दिनों में सभी चैनेजों में पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन लगाकर पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि राम पथ के निर्माण में व्यापारियों, भू-स्वामियों, दुकानदारों के सहमति एवं सहयोग से 95 प्रतिशत बैनामे एवं मुआवजा भुगतान का कार्य पूर्ण हो चुका है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने रामलला को समर्पित किया तीर-धनुष
