लखनऊ : 25 से चार मार्च तक नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। अगर आप मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के शहरी इलाके के उपभोक्ता हैं और आपका बिजली का बिल बकाया है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। 25 फरवरी शाम छह बजे से चार मार्च दोपहर 12 बजे तक किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अपनी बिलिंग तकनीक को उच्चीकृत कर रहा है।

इस अवधि के दौरान शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर सकेंगे। इस दौरान प्री पेड उपभोक्ताओं के बिलिंग और री कनेक्शन का कार्य भी प्रभावित रहेगा। निगम की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि इस दौरान निगम के किसी विद्युत उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

उन्होंने बताया कि बरेली, शाहजहापुर, लखीमपुर खीरी, बदायू, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती के शहरी क्षेत्र प्रभावित रहेगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र कि बिलिंग प्रक्रिया पहले की तरह क्रियाशील रहेगी।

यह भी पढ़ें : हमीरपुर : बाइक सवार पुत्र की मौत, पिता सहित तीन घायल, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार