लखनऊ : तिलक समारोह की तैयारी के दौरान सिलेंडर फटा, दो झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बचने के लिए एक युवती छत से कूदी, पैर में फ्रैक्चर

अमृत विचार, लखनऊ। मड़ियांव के बसंत विहार कॉलोनी में गुरुवार दोपहर तिलक समारोह के बीच एक घर में खाना बनाते समय तेज धमाके के साथ एलपीजी सिलेंडर फट गया। आग की चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं जान बचाने के चक्कर में दो मंजिला से कूदी एक महिला का पैर टूट गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

शुक्रवार को तिलक, एक दिन पहले ही सब जलकर खाक

बसंत विहार कॉलोनी निवासी विनीत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को उनका तिलक समारोह होना था। घर में कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। कई मेहमान आए हुए थे। दो तीन मंजिला घर के दूसरी मंजिल पर खाना बनाने के लिए रसोइया लगाए गए थे। जैसे ही रसोइयों ने भट्ठी जलाने के लिए दियासलाई जलाई, लीकेज सिलेंडर से गैस के रिसाव के कारण आग लग गए। इससे पहले कि आग बुझा पाते, सिलेंडर धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। रसोइये तो छिटक कर दूर हो गए, पर समीप बैठे विनीत के पिता दीनदयाल और पड़ोसी राजू आग से झुलस गए। वहीं दो मंजिला पर मौजूद विनीत की बहन गुनगुन डर के मारे जान बचाने के लिए छत से ही कूद गई, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। दीनदयाल, राजू और गुनगुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थोड़ी दूर पर रखे थे और भी कई सिलेंडर, हो सकता था बड़ा हादसा

मुख्य अग्निशम अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीकेटी फायर स्टेशन से दो और इंदिरानगर व चौक फायर स्टेशन से एक-एक, कुल चार दमकल वाहन पहुंचे। जिस स्थान पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, उससे कुछ दूरी पर और भी सिलेंडर्स रखे हुए थे। सर्वप्रथम सभी सिलेंडर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

शादी की तैयारी के नगद व अन्य सामान जलकर खाक

विनीत ने बताया कि शादी की तैयारी के लिए घर में 3.50 लाख रुपये नगद रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया। इसके अलावा 
घर का आधे से अधिक सामान भी जल गया। कुल नुकसान का आंकलन अभी तक नहीं हो सका है। पर घटना के कारण समारोह की सभी तैयारियां खराब हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : तीन दिन से सामान समेत सड़क पर बुजुर्ग दंपति

संबंधित समाचार