बरेली : रंजिशन फौजी के खेत मे पड़े छप्पर व खोखे में लगाई आग, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। खेत की जमीन कब्जाने के लिए दबंगों ने फौजी के खेत में पड़े छप्पर व खोखे में आग लगा दी। जिस कारण उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जब फौजी के भाई ने आरोपियों से इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने को धमकी दी। पीड़ित फौजी के भाई ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - बरेली : पानी पियो तो याद करो प्यास हुसैन की

क्या है मामला ? थाना अलीगंज के ग्राम खटेट निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई फौज में नौकरी करता है। उसके भाई ने मोमिन से खेती की जमीन खरीदी थी। जिसमें एक खोखा व छप्पर पड़ा हुआ था। 4 फरवरी को आरोपियों ने रात में भाई के खेत में रखे खोखा व छप्पर में रंजिशन आग लगा दी। आग लगने से काफी नुकसान हुआ। कपड़े, छप्पर व खोखा जल गया, इससे काफी नुकसान हुआ।

इस मामले में जब पीड़ित ने आरोपियों का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और खेत पर जबरन कब्जा करने को कहा। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इस मामले में आज पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - बरेली : किसान ने अपनी 2 बेटियों की हेलीकॉप्टर से की विदाई, देखने के लिए उमड़ी गांवों की भीड़ 

संबंधित समाचार