MJPRU: 20 केंद्रों पर होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीबीए, बीसीए व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के केंद्र किए निर्धारित

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। करीब 120 महाविद्यालयों के 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें बरेली कॉलेज सबसे बड़ा केंद्र है। इसमें 15 महाविद्यालयों के करीब 4500 छात्र परीक्षा देंगे। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। जल्द ही छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक बरेली में बरेली कॉलेज, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी, केसीएमटी और आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बरेली कॉलेज में 15, गन्ना उत्पादक में तीन, केसीएमटी में नौ और आरपी डिग्री कॉलेज में तीन महाविद्यालयों के केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा और संभल में केंद्र बनाए गए हैं।

सुधार परीक्षाओं में भी पकड़े जा रहे नकलची
विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले 21 फरवरी से स्नातक और परास्नातक की सुधार परीक्षाएं शुरू हैं। इन परीक्षाओं में भी नकलची पकड़े जा रहे हैं। बरेली कॉलेज में अब तक दो नकलची पकड़े जा चुके हैं। दोनों ही बीए की छात्राएं थीं। एक छात्रा कई सारी पर्चियां और एक मोबाइल लेकर आई थी। कॉलेज के सचल दल ने पकड़कर दोनों का यूएफएम किया। इससे पहले बरेली कॉलेज में एमएससी कृषि का छात्र भी परीक्षा में नकल करते पकड़ा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 11 सालों से असली पहचान छिपाकर रह रही बांग्लादेशी महिला, पति समेत भेजा जेल

संबंधित समाचार