बाराबंकी: उप निबंधक कार्यालय पहुंची सीबीआई की टीम, देर रात तक होती रही अभिलेखों की पड़ताल
फतेहपुर/बाराबंकी। सीबीआई ने फतेहपुर के उपनिबन्धक कार्यालय मे अभिलेखों को खंगालने के लिए दस्तक की। सीबीआई के अधिकारियों का उपनिबन्धक कार्यालय में पहुंचने से यूनियन बैंक मे हलचल मच गई। लोग एक दूसरे को ताकने लगे। मालुम हो कि सीबीआई टीम ने 10 दिन पहले गिरफ्तार किए गए अनुसेवक की कस्बा फतेहपुर व गांव बल्लोपुर पहुंचकर उसकी संपत्तियों की जांच की।
देर शाम तक सीबीआई की टीम बैंक में छानबीन में जुटी रही। एक किसान की ओर से केसीसी बनाने के नाम पर बैंक में 25 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने 16 फरवरी को फतेहपुर कस्बा स्थित यूनियन बैंक में छापा मारा था। अंदर पहुंचे अफसरों ने बैंक के मुख्य गेट पर पहरा लगा दिया, और किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।
इस दौरान सैकड़ों खातों की छानबीन सीबीआई की टीम ने की। किसानों के मोबाइल नंबर व अन्य विवरण भी जुटाया। बैंक के नए प्रबंधक से भी सीबीआई की टीम ने खातों के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान टीम ने गिरफ्तार किए जा चुके अनुसेवक मुन्ना की फतेहपुर स्थित निर्माणाधीन मकान की जांच की और उसके गांव बल्लोपुर में बने विद्यालय पहुंचकर भी छानबीन की।
रात करीब नौ बजे तक सीबीआई की टीम बैंक के अंदर ही मौजूद थी। सूत्रों की मानें तो सीबीआई टीम ने शनिवार को भी बैंक में गुपचुप जांच की थी। तमाम अहम सुराग सीबीआई टीम के हाथ लगे हैं। कोतवाल अनिल पांडेय का कहना है कि सीबीआई टीम की ओर से की जा रही जांच के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें:-UP में एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला, जसजीत कौर बनीं सुलतानपुर की डीएम, देखें सूची
