UP में बढ़ सकती है बिजली की दर, आयोग मांगेगा जनता की आपत्तियां और सुझाव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। ये बढ़ोतरी आगामी अप्रैल माह के बाद लागू की जा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार  उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सूबे की बिजली कम्पनियों की तरफ से वर्ष 2023-24 की दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता, बिजली दरों में बढ़ोतरी सम्बन्धी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद बढ़ोतरी पर आम जनता की आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 के दाखिल प्रस्ताव, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में लगभग 18 से 23 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई है तो अन्य विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में भी औसत 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई है। बिजली कम्पनियों ने उद्योगों की बिजली दरों में भी 16 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की है। विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बिजली दर पर आम जनता की सुनवाई अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी। 

ये भी पढ़ें-UPPCL पीएफ घोटाला प्रकरण: DHFL के कपिल और धीरज वधावन की जमानत अर्जी खारिज 

संबंधित समाचार