Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल के परिजन बोले - अपराधियों के मिट्टी में मिलने पर ही मिलेगी संतुष्टी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। बुधवार को प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बड़ी कार्रवाई की है। अतीक अहमद के करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया है। जिसके बाद मृतक उमेश पाल की पत्नी का बयान भी समाने आया है। उन्होंने सरकार से और कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दरअसल, प्रयागराज के बहुचर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया था। इस हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अपराधियों के सिर उठाने की कहानी गढ़ी जाने लगी थीं। जिसको देखते हुये योगी सरकार ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है और अपराधियों को जमींदोज करना शुरू कर दिया। इसी के तहत बुधवार को प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कार्रवाई करते हुये अतीक के करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया है। इस दौरान धूमनगंज थाने में दो ट्रक पीएसी के जवान और पुलिस की बड़ी फोर्स मौजूद रही। ये अमला चकिया इलाके में स्थित एक घर को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई को अंजाम देने पहुंचा था। जिस घर पर कार्रवाई हुई है वह अतीक के करीबी जफर अहमद  का बताया जा रहा है। जफर के खिलाफ धूमनगंज थाने में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।

अतीक के करीबी के घर पर बुलडोजर चलने के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि हम इस काम से संतुष्ट तो है लेकिन योगी जी ने कहा था हम अपराधियों को मिट्टी में मिला देगें। वो सही कह रहे है लेकिन जब तक अतीक के पूरे कुनबे को  मिट्टी में नही मिला देगे तब तक हम संतुष्ट नही होंगे। इस दौरान जया पाल ने सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : छात्रवृत्ति को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार