Umesh Pal Murder Case : दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी हुई मौत, एसजीपीजीआई में चल रहा था इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में घायल हुये दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है। सुरक्षाकर्मी का इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई में चल रहा था। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी  पर बदमाशों ने पहले गोली और बम से एक साथ हमला किया था। करीब 6 दिन चले इलाज के बाद बुधवार को सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र शहीद हो गये। 

बताया जा रहा है कि राघवेंद्र रायबरेली के रहने वाले थे और साल 2015 -16 में उनकों उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनाती मिली थी, लेकिन जिस तरह बीते 24 फरवरी को उमेश पाल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी , उसकी परवाह किये बिना अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुये राघवेंद्र आज शहीद हो गये हैं। उससे उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के अधिकारियों का सीना चौड़ा हो गया है। जिस समय बदमाश उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे । उस दौरान राघवेंद्र पर गोली और बम से एक साथ हमला किया गया था। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उन्हें मल्टीपल इंजरी हो गई थी। राघवेंद्र की मई महीने में शादी होने वाली थी और अपने परिवार में वह अकेले कमाने वाले थे।

दरअसल, बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ थी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा इलाज के दौरान संदीप नाम के सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई थी। वहीं दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र के गंभीर रूप से घायल होने पर लखनऊ के एसजीपीजीआई भेजा गया था। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल के परिजन बोले - अपराधियों के मिट्टी में मिलने पर ही मिलेगी संतुष्टी

संबंधित समाचार