Big Breaking: माफिया अतीक अहमद के करीबी के मकान को 3 बुलडोजर कर रहे ध्वस्त, सफदर ने लगाया मनमानी का आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में बाहुबली अतीक अहमद के करीबी सफदर अली की अवैध संपत्ति पर पीडीए की कार्रवाई शुरू हो गयी है। चकिया इलाके में स्थित 4 करोड़ रुपये की कीमत वाले इसके दो मंजिला मकान को 3 बुलडोजर की मदद से गिराया जा रहा है। मौके पर पीडीए का दस्ता, पुलिस और राजस्व के अधिकारी मौजूद हैं। सफदर पर आरोप है कि उसके गन हाउस से हथियारों की सप्लाई उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को दी गयी।  पीडीए का कहना है कि सफदर का मकान अवैध है इसका नक्शा पास नहीं है। 

मौके पर खुद सफदर अली मौजूद हैं,उन्होंने कहा कि मेरा किसी काण्ड में हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई नोटिस नहीं मिली है ये कार्रवाई जाति विशेष का होने पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई मनमानी है। मैं किसी को नहीं जानता। सफदर अली धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके का रहने वाला है। जिसकी यह अवैध संपत्ति बताई जा रही है। सफदर अली ने कहा कि ये कार्रवाई द्वेषपूर्ण है। 

ये भी पढ़ें- बजट सत्र में बोले CM योगी- समाजवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास है असली रामराज्य

संबंधित समाचार