अयोध्या: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 की मौत, 3 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
     
बुधवार को रौनाही थाना के ड्योढ़ी बाजार और रौनाही पड़ाव मार्ग पर बभनियावा के पास दो बाइक सवार आपस में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक शिक्षक निवासी सरदारपुरवा की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी दुर्घटना में सत्ती चौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के राम सागर पुत्र गंगा प्रसाद निवासी रतनपुर से मोहम्मदपुर जा रहा थे। पुलिस चौकी के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। वहीं सोमवार की आधी रात हाइवे 27 के लखौरी पुल पर खराब हुए अपने ट्रक को देख रहे चालक, खलासी व एक अन्य को अनियंत्रित एक डम्फर ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिसमें तीनों  गंभीर रूप घायल हो गए। पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गयी। 

मृतकों में अमित कुमार गर्ग पुत्र सूरजभान गर्ग निवासी मोहल्ला मेमरान थाना जहागीराबाद, नीरू पाल पुत्र नानकचंद निवासी पोडरी सहकारीनगर और योगेश गिरि पुत्र महेश गिरि निवासी मोहल्ला रोगनग्राम बुलंदशहर शामिल है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल की जा रही है। परिवार को सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: पोल में उतर रहे करेंट की चपेट में आने से दो झुलसे, एक गंभीर

संबंधित समाचार