हरदोई: एक और बच्ची के साथ फिर हुई दरिंदगी, पड़ोसी युवक पर 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। घर के बाहर खेल रही 5 साल की एक बच्ची को 21 साल का युवक अपने घर उठा ले गया। जहां उसने उस बच्ची के साथ दरिंदगी कर डाली। बच्ची के साथ कुकर्म किए जाने की खबर सुनते ही सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह सीधे गांव पहुंचे और युवक की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए। जिसके चलते पुलिस ने रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि लोनार थाने के नस्यौली डामर गांव की एक 5 साल की बच्ची शुक्रवार की शाम को अपने घर के दरवाज़े पर खेल रही थी। इसी बीच वहां पहुंचा उसका पड़ोसी 21 वर्षीय पवन सिंह पुत्र विनय सिंह बच्ची को बहाने से अपने घर उठा ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म करते हुए दरिंदगी की हदें पार कर दी। इसका पता तब हुआ जब बदहवास बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची। उसकी हालत देख कर उसके घर वाले सब कुछ समझ गए। जानकारी होते ही सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह एक बार गांव पहुंचे, फिर दोबारा भी वहां पहुंच कर मातहतों को आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।

सीओ की सख्ती से एक्शन में आई लोनार पुलिस ने शुक्रवार की रात में ही आरोपी पवन सिंह को दबोच लिया। पुलिस उसके खिलाफ धारा 377 का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि पर बढ़ाई गई इनाम की राशि  

संबंधित समाचार