Kanpur: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भेजी जा रही अश्लील फोटो और वीडियो, FIR दर्ज
चकेरी थाना क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सोशल मीडिया प्रमुख ने दर्ज कराई एफआईआर।
चकेरी थाना क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सोशल मीडिया प्रमुख ने एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट किए जा रहे।
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थाना क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में उन्होंने अपने नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट करने की बात कहीं। चकेरी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सोशल मीडिया प्रमुख मनीष मिश्रा के मुताबिक कुछ समय से सोशल मीडिया के फेसबुक पर सतीश महाना के नाम से फर्जी आईडी चलाई जा रही है। जिसमें अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट किए जा रहे। इससे अध्यक्ष के साथ ही सदन की गरिमा को भारी ठेस पहुंचाई जा रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए चकेरी पुलिस के साथ ही क्राइमब्रांच और साइबर सेल को भी लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
