लखनऊ: जॉबकार्ड धारकों की आधार फीडिंग में लापरवाही करने पर 16 सचिवों को नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार। काकोरी ब्लॉक में मनरेगा योजना अंतर्गत सक्रिय जॉबकार्ड धारकों की आधार फीडिंग में लापरवाही सामने आई है। इस पर कार्यक्रम अधिकारी ने 16 सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसका जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिले में सक्रिय जॉबकार्ड श्रमिकों का आधार फीडिंग 31 दिसंबर 2022 तक करने के निर्देश जारी हुए थे। 

यह कार्य ग्राम सचिवों को करना था। आधार फीडिंग की समीक्षा की गई तो काकोरी ब्लॉक की प्रगति खराब मिली। इस लापरवाही पर कार्यक्रम अधिकारी/खंड विकास अधिकारी ने 100 प्रतिशत फीडिंग न करने वाले 16 ग्राम सचिवों को नोटिस जारी किए गए हैं। 

जिसमें ग्राम सचिव ओमवीर सिंह, नागेंद्र प्रताप कुशवाहा, दीप कुमार, आशीष कुमार, शशिपाल, दीपिका पांडेय, सुनीता पाल, अमित सिंह, कायम सिंह, सुनील मौर्या, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, ललित गौतम, विनय कुमार, राजेश सिंह, संजीव कुमार व संजीत कुमार से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही प्रगति सुधारने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट के दस अपर न्यायाधीशों ने स्थाई जज के रूप में ली शपथ

संबंधित समाचार