बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मुझे गैर कानूनी तरीके से रोका गया, जरूरत पड़ी तो असहयोग आंदोलन करेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मौलाना तौकीर रजा ने कहा मुझे गैर कानूनी तौर पर रोका गया है। मैने बर्दाश्त जरूर किया है लेकिन आंदोलन शुरू कर दिया है। अभी कानून का पालन कर लिया है हो सकता है कल को असहयोग आंदोलन शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो सबके साथ बराबर का सलूक करना चाहिए। हमारी मांग है की मोनू मानेसर को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा। उसमे मैं अकेला नहीं हूं इस देश से मोहब्बत रखने वाले मेरे साथ हैं।

राष्ट्रपति मिलने से रोकने का मतलब है कि उन तक इस दमन की बात नहीं पहुंचने देना चाहते। देश की बात करने वालो को ऐसी बेईमान सरकार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। जो तरीके अंग्रेजों से आजादी के लिए इस्तेमाल किए थे उसके मुताबिक असहयोग आंदोलन करेंगे। दुनिया में तमाम यात्राएं निकल रही हैं लेकिन मेरे निकलने से माहोल बिगड़ने का अंदेशा कैसे हो सकता है। मौलाना ने कहा की हिंदू राष्ट्र की मांग असंवैधानिक है। कातिलों की हिमायत करना आतंकवाद है। मेरा दिल्ली जाना माहौल बिगड़ना कैसे हो सकता है। देश के लिए खतरा कौन है यह आम हिन्दू सोच लेगा तो असल में पता चल जायेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसआईटी को चकमा दे रहे लल्ला गद्दी और सद्दाम, जेल अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें

 

संबंधित समाचार