बिजनौर : दो सड़क हादसों में बस चालक व यात्रियों समेत 10 लोग घायल,  रायपुरी बॉर्डर व पीली नदी के पुल के पास हुईं दुर्घटनाएं 

बिजनौर : दो सड़क हादसों में बस चालक व यात्रियों समेत 10 लोग घायल,  रायपुरी बॉर्डर व पीली नदी के पुल के पास हुईं दुर्घटनाएं 

रेहड़ (बिजनौर), अमृत विचार।  काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोग घायल हो गए। इनमें रोडवेज की बस के चालक की हालत गंभीर है। पहली दुर्घटना गुरुवार देर रात 1:50 बजे रायपुरी बॉर्डर के पास अंगदपुर बस अड्डे पर हुई, जहां आगे चल रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दिए, जिससे हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुस गई।

दुर्घटना के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। रोडवेज बस देहरादून से सवारियां लेकर हल्द्वानी जा रही थी। इसमें रोडवेज बस का चालक अरविंद कुमार निवासी गांव बगडौली थाना ननौता सहारनपुर, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक अख्तर अली निवासी गांव रामजीवाला थाना बढ़ापुर, बस यात्री हरीश निवासी मोहल्ला मोनलिसास अल्मोड़ा, अमन धीमान निवासी शुगर मिल थाना कुतुबशेर सहारनपुर, प्रभा खंडूरी पत्नी सत्यजीत निवासी श्रीनगर उत्तराखंड, पंकज निवासी काठगोदाम घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को पीएचसी कासमपुर गढ़ी में भर्ती कराया, जहां से उपचार के बाद उन्हें अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए भेज दिया गया।

वहीं दूसरी दुर्घटना शुक्रवार सुबह 9:15 बजे पीली नदी के पुल के पास हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के गांव कल्लूवाला निवासी राजकुमार पुत्र रामसरन पत्नी अनीता देवी और पुत्री कु अंजली के साथ बाइक से अपने बीमार साले धर्मपाल को देखने ससुराल रुद्रपुर जा रहे थे। जब इनकी बाइक पीली नदी के पुल के निकट पहुंची तो आगे चल रहे दूसरे बाइक सवार नरेश निवासी ग्राम आलमपुर गांवड़ी थाना अफजलगढ़ ने दूसरी लेन में जाने के लिए अचानक अपनी बाइक घुमा दी जिससे दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार दो महिलाओं सहित चार लोग फेल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार परमार ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें :  बिजनौर : मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत, महिला व चार छात्राएं घायल