Etawah News : शादी की पूजा करने आए युवक की तालाब में डूबने से मौत, पत्नी का उजड़ा सुहाग
इटावा में तालाब में डूबने से युवक की मौत।
इटावा के कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर पर शादी की पूजा करने आए युवक की तालाब में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। हादसे से पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इटावा, अमृत विचार। शनिवार को कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर पर शादी की पूजा करने आए युवक की तालाब में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत कर शव निकाला। घटना से पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया ।
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा निवासी नितीश कुमार पाल उर्फ नीतू पुत्र स्व.छोटेलाल पाल अपनी मां उमादेवी और पत्नी बेबी के साथ शादी की पूजा करने के लिए कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर पर आया था। नितीश पाल 28 वर्ष नहाने के लिए प्राचीन तालाब में चला गया। नहाते समय वह डूब गया। डूबते युवक को देख वहां पर लगे पुलिसकर्मियों ने चौकी इंचार्ज संजय दुबे को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक बकेवर विक्रम सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव को ढूढने के लिए गोताखोरों को पानी में उतारा। गोताखोरों ने एक घंटे में शव को बाहर निकाला। डूबे युवक की पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मां उमा देवी ने बताया कि उनके बेटे नितीश की शादी की पूजा होनी थी। वहीं, करने के लिए बहू को लेकर लखना कालिका मंदिर पर सुबह पहुंची। नहाने के लिए तालाब में गया और डूब गया। मृतक नीतू चार भाई हैं । जिसमें यही छोटा पुत्र है।
