संभल : मस्जिद की पुताई कर रहे मजदूर की गिरकर मौत, कोहराम

संभल : मस्जिद की पुताई कर रहे मजदूर की गिरकर मौत, कोहराम

मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)

संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में मस्जिद की पुताई करते समय झूले की रस्सी की गांठ खुलने से मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूर घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। 
 
थाना क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय निवासी मोहम्मद आमिर (20) छह-सात दिन से मस्जिद की पुताई कर रहा था। उसके साथ गांव के ही जुनैद व जाफर भी मजदूरी पर पुताई करते थे। शनिवार दोपहर तीन बजे खाना खाने के बाद मोहम्मद आमिर रस्सी के बने झूले में बैठकर मस्जिद की पुताई करने लगा, जबकि जुनैद व जाफर नीचे मस्जिद के ऊपर चढ़कर पुताई करने की तैयारी कर रहे थे। 

अचानक से झूले की रस्सी की गांठ खुल गई। इससे आमिर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जुनैद व जाफर उपचार के लिए उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने आमिर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों के अनुसार, आमिर की शादी एक वर्ष पहले रुकनुद्दीन सराय निवासी शाहीन के साथ हुई थी।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में घटनाओं के सीधे प्रसारण पर रोक, जानिए वजह

Post Comment

Comment List