बहराइच में जाति प्रमाण पत्र जारी न होने पर कांदू समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा -कर लेंगे धर्म परिवर्तन 

बहराइच में जाति प्रमाण पत्र जारी न होने पर कांदू समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा -कर लेंगे धर्म परिवर्तन 

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत मिहीपुरवा के सैकड़ों कांदू समाज के लोग शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंच गए। सभी ने तहसीलदार पर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि यदि 23 मार्च तक उनके जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए तो सभी धर्म परिवर्तन कर लेंगे।

कांदू संघर्ष समिति मिहींपुरवा द्वारा तहसील मुख्यालय पर शनिवार को प्रदर्शन किया। सभी ने तहसीलदार मिहींपुरवा पर कांदू समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत न किए जाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। सभी ने ज्ञापन सौंपते चेतावनी दी कि यदि 23 मार्च तक कांदू समाज को पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत न किया गया तो 24 मार्च को कांदू समाज तहसील परिसर में सामूहिक धर्म परिवर्तन करेगा। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए समाज के लोगों ने कई बार आवेदन किया। साथ ही उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद भी तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सभी ने दुकान बंद कर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। 

एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने सभी को समझा बुझाकर शांत किया। इस संदर्भ में जब तहसीलदार डॉ सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह तथ्य हीन हैं। कांदू समाज के लोगों से आवश्यक अभिलेख मांगे गए हैं यदि वे लोग वांछित अभिलेख देते हैं तो उनका पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र अविलंब निर्गत कर दिया जाएगा, किंतु नाजायज दबाव डालकर कोई काम कराना चाहेगा तो वह संभव नहीं है। इस अवसर पर परमहंस मदेशिया, केशव मद्धेशिया, अरविंद मद्धेशिया, सुशील मद्धेशिया, मिथिलेश मद्धेशिया, राहुल मद्धेशिया, डॉक्टर छोटे लाल गुप्ता, आदित्य मद्धेशिया, विवेक मद्धेशिया, सृजन मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, मेवालाल मद्धेशिया, दिलीप नारायण मद्धेशिया, कारीगर सत्यनारायण मद्धेशिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित लोग रहे।

पांच हजार लोग करेंगे धर्म परिवर्तन
नगर पंचायत निवासी परम हंस मदेशिया और छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि यदि 23 मार्च तक उन सभी का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया तो 24 मार्च को पांच हजार से अधिक लोग धर्म परिवर्तन कर लेंगे। इसकी जिम्मेदारी तहसीलदार की होगी।


ये भी पढ़ें - बहराइच में सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत 19 पर केस दर्ज, कोर्ट ने दिया था आदेश