अयोध्या: किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने की मासिक पंचायत 

अयोध्या: किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने की मासिक पंचायत 

अमृत विचार, अयोध्या। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत सोमवार को तहसील तिकोनिया पार्क पर आयोजित हुई। पंचायत में किसानों ने छुट्टा मवेशियों, गन्ना किसानों, बिजली समस्या को लेकर आवाज उठाई। पंचायत में अधिकारियों के न पहुंचने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन भी किया। 

भाकियू के प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं में छुट्टा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाने, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, मसौधा मिल की ओर से किसानों को जल्द से जल्द पर्ची दिलाने जाने सहित कई प्रमुख समस्याओं के निराकरण को लेकर मंथन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, महानगर अध्यक्ष अजय यादव, नगर अध्यक्ष अबरार खान, मो. अयान, मो. इस्लाम, राजमणि यादव, अमरजीत, अमरनाथ, रामजीत पांडे, अमरनाथ, राजू बाबा, शत्रुघन यादव, रामनाथ यादव, सबीता मौर्य, चंद्रावती, रामावती, महिलाल, रामगोपाल सहित कई मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: विवाद में मछली विक्रेता ने ग्राहक पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज