लखनऊ: एनसीसी निदेशालय के दो दिवसीय दौरे पर पहुचें NCC DG, सीएम योगी से की मुलाकात
अमृत विचार, लखनऊ। नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक व अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 20 मार्च से 21 मार्च 2023 को राजधानी लखनऊ स्थित एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश का दौरा किया। इस दौरान एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की इसके अलावा उन्होंने यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी से भी मुलाकात की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में एनसीसी के विस्तार व विकास हेतु गहन चर्चा हुई।
1.jpg)
दो दिवसीय दौरे के दौरान अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल संजय पुरी ने एनसीसी महानिदशक को उत्तर प्रदेश में एनसीसी की प्रगति व उन्नति के विषय में अवगत कराया। साथ ही समाज सेवा और सामुदायिक विकास के अंतर्गत पुनीत सागर अभियान के तहत जल निकायों की सफलतापूर्वक सफाई करने और शहीदो को सम्मान देने के लिए शहीदों के परिवार के सदस्यों को शत-शत नमन प्रोग्राम के मध्य स्मृति चिन्ह आवंटित किये।
.jpg)
इसके अलावा एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी निदेशालय लखनऊ के स्टाफ और ग्रुप मुख्यालय के सभी अधिकारियों से मुलाकात की और अपने क्षेत्र / गुप मुख्यालय में प्रशिक्षण और प्रशासानिक गतिविधियों को प्रदान करने के लिए चर्चा की। साथ ही एनसीसी मुख्यालयों के ग्रुप कमान्डरों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित एनसीसी गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की।
इस दौरान एनसीसी महानिदेशक ने ग्रुप कमान्डरों को र्निदेशित करते हुए कहा कि संस्थागत और कैम्प प्रशिक्षण, समाज सेवा, सामुदायिक विकास और एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि गतिविधियों के हिसाब से एनसीसी कैडेटों को जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य किया जाये।
1.jpg)
इसके अलावा एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने लेफ्टिनेंट बीनम सक्सेना, 8 यूपी गर्ल्स बटालियन एसीसी, बरेली, चीफ ऑफिसर संतोष कुमार द्विवेदी, 60 यूपी बटालियन एसीसी, फतेहपुर, एसयूओ महावीर उपाध्याय, 44 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर, सार्जेन्ट रिगुल शर्मा, 1 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, आगरा, जीसीआई पुनम कुमारी 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, गाजियाबाद और पी०आई स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलीट क्लस्टर चैंपियनशिप की CM योगी ने की शुरुआत
