लखनऊ: दोबारा सील किया निर्माणाधीन होटल, ध्वस्तीकरण का जारी हुआ था आदेश   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एलडीए ने आशियाना क्षेत्र में बिना मानचित्र निर्माण पर की कार्रवाई

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने आशियाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन होटल सील कर दिया। जो पूर्व में सील किया गया था और ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हुआ था। चोरी-छिपे निर्माण करने पर दोबार सील की कार्रवाई की गई है। 

मंगलवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर आशियाना के सेक्टर-एन में प्रवर्तन टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि यहां हरप्रीत कौर व सर्वजीत सिंह लगभग 240 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र होटल का निर्माण करा रहे थे। जो पूर्व में जांच के दौरान संबंधित व्यक्तियों ने शमन मानचित्र स्वीकृत कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन प्रस्तुत न करने पर विहित प्राधिकारी न्यायालय ने निर्माण ध्वस्त करने का आदेश जारी कर सील किया था। वर्तमान में प्रवर्तन टीम ने बिल्डर द्वारा स्थल पर निर्माण करते हुए पाया। जिसमें होटल के लिए किचन, बड़ी चिमनी, बर्किंग स्लैब व हाॅल, कमरे, स्वीमिंग पूल व रेस्टोरेंट आदि बना पाया। होटल संचालन की आशंका पर दोबारा सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता वाईपी सिंह, अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह व उस्मान अली प्राधिकरण पुलिस बल के साथ रहे। सील भवन स्थानीय पुलिस को साैंप दिया।

ये भी पढ़ें -हरदोई Reserve Police Line बनी UP में नंबर-1, मिला ISO प्रमाण-पत्र

संबंधित समाचार