सीडीओ को झांसा देने वाले फर्जी मीडियाकर्मी पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रिपोर्ट लिखाने में आनाकानी कर रहे थे बीडीओ, सीडीओ ने हड़काया तो पहुंचे थाने, विकास कार्यों पर डॉक्युमेंट्री बनाने के बहाने कई ग्राम प्रधानों से की थी उगाही

बरेली, अमृत विचार : सीडीओ के नाम के बहाने कई ग्राम प्रधानों से उगाही करने वाले फर्जी मीडिया कर्मी के खिलाफ आखिरकार रिपोर्ट दर्ज हो गई। दो दिन से बीडीओ इस मामले में आनाकानी कर रहे थे लेकिन मंगलवार को सीडीओ ने हड़काया तो उन्होंने थाने में तहरीर दे दी। आरोपी आरके वर्मा ने ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों पर डॉक्युमेंट्री बनाने का झांसा देकर सीडीओ जग प्रवेश का इंटरव्यू लिया था और फिर उनका वीडियो दिखाकर कई प्रधानों से हजारों वसूलकर निकल गया था।

ये भी पढ़ें - बारिश से बरेली ज्यादा प्रभावित, फसलों के नुकसान का सर्वे शुरू

खुद को लखनऊ से आया मीडियाकर्मी बताकर आरके वर्मा शुक्रवार को सीडीओ जग प्रवेश से विकास भवन में मिला था। उसने अपने चैनल का नाम मीडिया प्लस और उसका कार्यालय लखनऊ के इंद्रानगर में बताया था। सीडीओ से कहा था कि वह सर्वाधिक चर्चित भरतौल गांव समेत बिथरी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की डॉक्युमेंट्री बनाने आया है।

सीडीओ का इंटरव्यू रिकॉर्ड करने के बाद उसने उनका वीडियो दिखाकर मोहनपुर, भरतौल, बिथरी, अदलखिया समेत कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों से हजारों की उगाही कर ली। शनिवार को मामला जानकारी में आने के बाद सीडीओ ने आरके वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया लेकिन न ग्राम प्रधान तैयार हुए न बीडीओ। मंगलवार को सीडीओ ने बीडीओ अतुल यादव को हड़काया तब कहीं उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह मामला अधिकारियों की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। फर्जी मीडियाकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना इसलिए जरूरी था ताकि वह फिर किसी और के साथ इस तरह की हरकत न करे। उसकी जल्द गिरफ्तारी कराने के लिए पुलिस अधिकारियों से भी बात की है।- जग प्रवेश, सीडीओ

ये भी पढ़ें - बरेली: टोल प्लाजा बताएगा सच, कितना दौड़ी डीपीओ के घोटाले की गाड़ी

संबंधित समाचार