बरेली: अस्पतालों को पानी के दोहन पर जारी होंगे नोटिस, विभाग ने CMO से मांगी सूची

भूगर्भ जल विभाग की एनओसी के बगैर कर रहे भूगर्भ जल का अंधाधुंध इस्तेमाल

बरेली: अस्पतालों को पानी के दोहन पर जारी होंगे नोटिस, विभाग ने CMO से मांगी सूची

बरेली, अमृत विचार। भूगर्भ जल के मामले में बरेली की हालत ज्यादा बेहतर न होने के बावजूद ज्यादातर व्यावसायिक संस्थान एनओसी लिए बगैर पानी का अंधाधुंध दोहन कर रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल भी इन्हीं में शामिल हैं। शहर में ही दो सौ से ज्यादा अस्पताल होने के बावजूद एक ने भी भूगर्भ जल विभाग से एनओसी नहीं ली है। विभाग अब उन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। सीएमओ से अस्पतालों की सूची मांगी गई है।

यह भी पढ़ें- रेली: कृषि विभाग में घोटाले की जांच करेंगे डीसी मनरेगा, जानिए पूरा मामला

शहर के साथ देहात के इलाकों में भी भूगर्भ जल का इस्तेमाल पूरी बेपरवाही के साथ हो रहा है। प्रशासन और भूगर्भ जल विभाग की अनदेखी की वजह से पानी की सबसे ज्यादा बर्बादी जिले के व्यावसायिक संस्थानों में हो रही है। इनमें होटल, अस्पताल के साथ तमाम छोटे-मोटे उद्योग भी शामिल हैं।

वाहनों की धुलाई करने वालों सेंटरों पर सबसे ज्यादा पानी बर्बाद हो रहा है। अस्पतालों में जल दोहन की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। भूगर्भ जल विभाग के मुताबिक शहर में दो सौ से ज्यादा तादाद होने के बावजूद इक्का-दुक्का ने ही एनओसी ली है। अब विभाग ने उन्हें नोटिस जारी करने के लिए सीएमओ से सूची मांगी है।

भूगर्भ जल विभाग के सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट गणेश नेगी ने बताया कि करीब तीन महीने पहले जिले में 119 होटलों को नोटिस दिया गया था, इसके बाद ज्यादातर होटलों ने एनओसी ले ली है। अब अस्पतालों को नोटिस जारी करने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग से अस्पतालों की सूची मांगी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ससुरालियों ने महिला और उसके भाई को पीटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

ताजा समाचार

दक्षिण अफ्रीका में बस पुल से खाई में गिरी, 45 लोगों की मौत...8 साल का एक बच्चा जीवित बचा
LIVE: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और वकील पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस; पैतृक गांव में होगा सुपुर्दे खाक
शाहजहांपुर: पत्नी को विदा न करने से नाराज युवक ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
मुख्तार अंसारी की मौत की उच्‍च स्‍तरीय जांच जरूरी :मायावती 
अमरोहा: दानिश अली के पोस्टर चिपकाने और आचार संहिता का उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज
अमरोहा: श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में आज प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी