PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड टीबी समिट का किया उद्धाटन, सीएम योगी बोले- भारत जीतेगा और टीबी हारेगा
वाराणसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री पहली बार वासंतिक नवरात्रि में अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे और इस दौरान आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट का उद्घाटन किया।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2025 तक भारत पूरी तरह से टीबी मुक्त हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत जीतेगा और टीबी हारेगा।
वर्ल्ड टीबी समिट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी संबोधित किया।
दरअसल, विश्व क्षयरोग दिवस के मौके पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित समिट में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। वन वर्ल्ड टीबी समिट का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की तरफ से किया गया है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
