रायबरेली : डाक विभाग आयोजित करेगा अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

15 वर्ष तक की आयु के लोग कर सकेंगे अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग

रायबरेली, अमृत विचार। भारतीय डाक विभाग द्वारा आगामी 26 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन की प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। जिसमें 15 वर्ष आयु तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।

पत्र लेखन प्रतियोगिता का स्थल अधीक्षक डाकघर कार्यालय कैंपस रहेगा एवं समय प्रातः दस से 11 बजे के मध्य रहेगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक बच्चे अधीक्षक डाकघर कार्यालय से संपर्क करके आवेदन पत्र प्राप्त करके प्रतिभाग कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता पूरे देश में आयोजित होनी है। पुरस्कार भी राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने हैं।

जिसकी राशि प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को पचास हजार रुपए राशि प्रदान की जाएगी जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पच्चीस हजार रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपए धनराशि प्रदान की जाएगी। धन राशि के साथ-साथ विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : केन्द्र और यूपी की सरकारें गरीबों की चिंता भी करती हैं और सेवा भी : मोदी

संबंधित समाचार