Hamirpur जिला कारागार से 250 बंदी स्थानांतरित किए जाएंगे Chitrakoot, क्षमता से दोगुने कैदी होने से हो रही अव्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर जिला कारागार से 250 बंदी स्थानांतरित किए जाएंगे।

हमीरपुर जिला कारागार से 250 बंदी स्थानांतरित किए जाएंगे। क्षमता से दोगुने कैदी व बंदी होने से भारी अव्यवस्था हो रही।

हमीरपुर, अमृत विचार। जिला कारागार में क्षमता से अधिक बंदी व कैदी होने के कारण यहां से शासन के आदेश पर 250 बंदियों को  चित्रकूट जेल में स्थानांतरित करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। अभी पचास बंदियों को चित्रकूट स्थानांतरित किया जा चुका है। अन्य 200 को शीघ्र ही चित्रकूट शिफ्ट करने की तैयारी की जाएगी।
 
स्थानीय कारागार के जेलर वीएस त्रिपाठी ने बताया कि जिला कारागार में बंदियों व कैदियों के रखने की क्षमता चार सौ के करीब है। मगर यहां पर करीब नौ सौ से अधिक बंदी कैदी निरुद्ध हैं। जिससे जिला जेल में लंबे समय से अव्यवस्था हो रही है। इसके लिए जेल प्रबंधन कई बार शासन को पत्र भी लिख चुका है, जिसे लेकर अब समस्या का हल निकाला गया है। कुछ दिन पहले यहां से 50 बंदियों को चित्रकूट जिले की कारागार में शिफ्ट किया जा चुका है।
 
जेल सूत्रों के मुताबिक अपराधों में बढोत्तरी के कारण रोजाना कई बंदी जेल में आ रहे हैं। जिससे जेल में बंदियों के रखने की क्षमता कई महीने पहले समाप्त हो चुकी थी मगर अब शासन स्तर से समस्या का निदान होता जा रहा है। बताया जाता है कि महिला बंदियों की संख्या भी अधिक है इस पर भी शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार