बहराइच: तारापुर गांव में चोरों का तांडव, दो घरों पर बोला धावा, खेत में टूटा मिला बक्सा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के तारापुर गांव में शनिवार रात में चोर पहुंचे। चोरों ने दो मकानों में चोरी करते हुए हजारों की संपत्ति पार की। सुबह कुछ दूरी पर खेत में सामान और टूटे बक्सा बिखरा मिला। ग्रामीणों ने सूचना थाने में दी है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा बाजार के मजरा तारापुर में शनिवार की रात चोर पहुंचे। 

चोरों ने गांव निवासी रामकुमार सिंह के घर में उत्तर की तरफ दीवार फांदकर दाखिल हो गए। दो कमरों से बख्शा उठा ले गए। सुबह घर से कुछ दूरी पर टूटा बख्शा मिला। बख्शे से सोने का मटरमाला, झुमकी, चांदी की करधनी व 11 हजार रुपए नदारद थे। चोर कपड़े व फूल के बर्तन भी उठा ले गए। 

कमोबेश इसी तरह अज्ञात चोर गांव की राधिका के घर में दाखिल हो गए। कमरे की जंजीर काट दी और बख्शा उठा ले गए। पीड़िता का आरोप है कि बख्शे में 10 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, मांगबेंदी, चांदी की पायजेब व आठ कीमती साड़ियां थी। एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिली है घटना की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दो घरों से चोरों ने पार किए नकदी व जेवरात

संबंधित समाचार