बरेली: मार्च नहीं अप्रैल के पहले सप्ताह तक होगा किला पुल का निर्माण कार्य पूर्ण 

लोगों को मिलेगी पुल के दुरूस्त होने से बड़ी राहत, जाम का झाम होगा खत्म

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से किला पुल अखबारों की सुर्खियां बटोरे हुए था। जर्जर पुल को लेकर शासन से आए निर्देश के बाद इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया था। इस समय किला पुल पर कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है। 31 मार्च तक पुल का कार्य समाप्त होने को था। लेकिन बारिश और अन्य कारणों से पुल अप्रैल के पहले सप्ताह तक जनता के लिए समर्पित हो जाएगा। 

किला पुल पर निर्माण कार्य होने से लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा था। किला पुल के सर्विस रोड से छोटे बड़े वाहनों पर रोक लगाने के बाद पुल की मरम्मत की जा रही थी। जिस कारण किला फाटक पर घंटो जाम लगने लगा है। लेकिन अब मार्च का महीना गुजरने जा रहा है। पुल का निर्माण 31 मार्च तक पूर्ण होना था। लेकिन बारिश आदि के कारण अब मार्च के बाद ही काम पूरा होगा। इस समय फुटपाथ पर पेंट का काम व रोड डालने का काम किया जा रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक कार्य पूर्ण होने के बाद एक बार फिर से इस पर बड़े व छोटे वाहन दौड़ने लगेगें।

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव आस्तीन के सांपों को पहचाने, सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच : डॉ. एसटी हसन
मुख्तार की मौत के बाद प्रयागराज में हाईअलर्ट, जुमे की नमाज पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लखीमपुर खीरी: 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पीलीभीत का युवक गिरफ्तार
Kanpur: कुएं में गिरा गोवंश…लोगों ने दी सूचना, पुलिस व फायर बिग्रेड के जवान निकालने के प्रयास में जुटे
नानकमत्ता: नम आंखों के बीच डेरा प्रमुख का अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल रहा तैनात
बहराइच: 6 माह से बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही मां, गुमशुदगी का केस दर्ज कर शांत बैठ गई रामगांव थाने की पुलिस