अयोध्या: चिकित्सकों से अभद्रता करने वाले को किया पुलिस के हवाले

अयोध्या: चिकित्सकों से अभद्रता करने वाले को किया पुलिस के हवाले

अयोध्या, अमृत विचार। जिला अस्पताल में एक बार फिर चिकित्सीय स्टॉफ के साथ गाली-गलौज और अभद्रता की घटना प्रकाश में आई है। सोमवार देर शाम इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और स्टाफ के साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है। 
 
नगर कोतवाली पुलिस को चिकित्सक आशीष पाठक, फार्मासिस्ट हनुमंत प्रसाद और वार्ड ब्वाज संजय यादव व अजय सिंह का सामूहिक रूप से आरोप है कि शाम लगभग 6:38 बजे मरीज योगेंद्र देव मिश्रा निवासी सारी पूरे द्वारिका मिश्र के साथ आए राहुल पांडेय निवासी मुबारकगंज थाना रौनाही ने गाली-गलौज की, सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया और जिला अस्पताल से बाहर निकलने पर जान से मार डालने की धमकी दी। 

बताया कि अभद्रता करने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। इस बाबत नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच कराई जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी जिला अस्पताल में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Post Comment

Comment List