LDA : चार बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
फरवरी में बिना मानचित्र के निर्माण कराने पर की थी सील
अमृत विचार, लखनऊ । महानगर में सील की गई बिल्डिंग में चोरी-छिपे निर्माण कराने पर चार बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसे पूर्व में एलडीए ने सील किया था। अब बिल्डिंग दोबारा सील की गई है।
जोन-5 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि महानगर विस्तार योजना में एक चार मंजिल बिल्डिंग बिना मानचित्र स्वीकृत के निर्माण कराने पर 8 फरवरी को सील की गई थी। जो बिल्डर मनु बाजपेई, कुमार रोली बाजपेई, अदित्या बाजपेई व अनुशा बाजपेई द्वारा 757.16 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही थी। इन बिल्डरों ने सील तोड़ दी और चोरी-छिपे तृतीय तल पर शटरिंग व फिनिशिंग का कार्य शुरू कर दिया। जानकारी होने पर मंगलवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे ने पुलिस बल के साथ बिल्डिंग दोबारा सील कर दी। चारों बिल्डरों के खिलाफ महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
मैरिज लॉन समेत चार निर्माण सील
जोन-2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के निर्देश पर अभियान चलाया गया। देवांश ने बताया कि पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम के सभाखेड़ा में दीपक तिवारी व अन्य द्वारा बिना मानचित्र के व्यवासयिक भवन का निर्माण किया जा रहा था। जिसके साक्ष्य या मानचित्र न मिलने पर सील कर दिया गया। इसी जोन में श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के देवमूर्ति, पंकज दीक्षित व अन्य द्वारा अर्जुनगंज के अहिमामऊ में चार बीघा क्षेत्रफल में मैरिज लाॅन के लिए किचन, कमरे व अन्य निर्माण कराया जा रहा था। यह मैरिज लॉन भी बिना मानचित्र बनाने पर सील कर दिया गया। इसके अलावा दीपक मिश्रा, सूरजपाल रावत, सूरज सिंह व अन्य द्वारा ग्राम हसनपुर खेवली में बिना तलपट मानचित्र के विकसित की जा रही कॉलोनी का निर्माण भी सील कर दिया। वहीं, जोन-7 में के वजीरगंज के कुंडरी रकाबगंज में मोहन सिंघल द्वारा व्यवायिक भवन मानक के विपरीत बनाया जा रहा था, जो सील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: पुश्तैनी जगह गई और आठ लाख रुपये भी, जानिए क्या है मामला
