प्रयागराज: अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाने वाले जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एमपी/ एमएलए कोर्ट में सजा सुनाने वाले जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ला को अब वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। बता दें कि शासन की ओर से स्वत: संज्ञान लेते हुए सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है।

साल 2009 से न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला रायबरेली के रहने वाले हैं। न्यायिक सेवा में आने के बाद उन्होंने भदोही से ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2011 में वह प्रयागराज में एडिशनल सिविल जज बने थे। अतीक अहमद पर उमेश पाल के अपहरण का केस 17 साल से चल रहा था। उमेश की पिछले महीने सनसनीखेज हत्या के बाद मामला चर्चा में आ गया।

राजू पाल की हत्या में भी अतीक और उसके भाई अशरफ सहित कई लोगों के खिलाफ केस चल रहा है। राजू पाल हत्याकांड में गवाही ना देने के लिए ही उमेश पाल का अपहरण किया गया था। इसके बाद भी उमेश डरे नहीं और लगातार अतीक अहमद के खिलाफ गवाही देते रहे। इसी कारण 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में घर के बाहर ही पेशी से लौटते समय उमेश पाल की गोली और बम मार कर हत्या कर दी गई। उमेश पाल की हत्या पर लोगों का गुस्सा अतीक की पेशी के दौरान नजर आया और वहीं लोगों ने उसे फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें:-  अयोध्या: लोस व निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना प्राथमिकता : पारसनाथ

संबंधित समाचार