प्रयागराज: पूजा पाल के भाई ने खुद पर बम से हमले के मामले में दी तहरीर, पुलिस ने घटना को नकारा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल पर मंगलवार देर शाम को धूमनगंज में नींवा  तिराहे पर बम से हमला किये जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर राहुल पाल ने धूमनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। धूमनगंज पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

सूत्रों के अनुसार राहुल पाल मंगलवार को देर शाम अपने घर से सफारी गाड़ी से निकला था। वह नीवा तिराहे पर पहुंचा तो बम धमाके की आवाज से घबरा गया। वह सीधे धूमनगंज थाने पहुंच गया। राहुल ने धूमनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ  तहरीर दी है। राहुल के मुताबिक उसके सफारी गाड़ी पर दो बम फेंके गए। जोरदार धमाके के साथ फटे दोनों बम से किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ है। 

धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या का कहना है कि बम धमाके की सूचना गलत है। मौके की सीसीटीवी फुटेज देखा गया है , उसमे कुछ लोग चौराहे पर पटाखा चला रहे थे। फ़िलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। राहुल ने अपनी बहन  विधायक पूजा पाल की सुरक्षा बढ़ाये जाने को लेकर भी मांग की है।


ये भी पढ़ें -प्रयागराज : विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला, दी तहरीर  

संबंधित समाचार