बांदा : कच्ची दीवार ढही, मलबे में दबकर पांच साल के बच्चे की मौत 

बांदा : कच्ची दीवार ढही, मलबे में दबकर पांच साल के बच्चे की मौत 

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गांव में एक घर की कच्ची दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पैलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार साहू ने बताया कि अलोना गांव में बुधवार को कुलदीप पाल का पांच साल का बेटा हर्ष अपने घर के आंगन में नहा रहा था, तभी पड़ोसी सुनील यादव के मकान की कच्ची दीवार उसके ऊपर गिर गई।

साहू ने बताया कि हर्ष की दीवार के मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने हर्ष के शव को मलबे से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। साहू के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने की कवायद शुरू