Kanpur Fire: 11 घंटे से लगी आग को नहीं बुझा सकी 55 दमकल की गाड़ियां, अरबों का नुकसान, सेना, पुलिस के अधिकारी मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

Kanpur Fire कानपुर के होलसेल मार्केट में भीषण आग लग गई।

Kanpur Fire कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी स्थित होलसेल मार्केट एआर टॉवर में देर रात भीषण आग लग गई। आग से करीब 1000 दुकानें जलकर खाक हो गई। करीब 55 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रही।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Fire अनवरगंज थानाक्षेत्र के बांसमंडी स्थित होलसेल मार्केट एआर टॉवर में देर रात 1:30 बजे आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में छह कॉम्लेक्स को ले लिया। जिससे करीब 1000 दुकानें जलकर खाक हो गई। जिससे अरबों रुपयों के लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। कानपुर, लखनऊ, उन्नाव व कानपुर देहात समेत आसपास जिलों की करीब 55 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। लेकिन 11 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

वहीं, सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए है। देर रात लगभग 1:30 बजे एआर मार्केट में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने हमराज कॉम्लेक्स, मसूद कॉम्लेक्स समेत छह कॉम्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे लगभग 1000 दुकानें जलकर खाक हो गई। घटनास्थल पर डीएम विशाख जी अय्यर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी समेत कई अधिकारी मौके पर है। 

यह भी पढें- Kanpur Fire : पान दुकानदार के लापता होने पर परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, घटनास्थल पर पहुंचे सपा विधायक

संबंधित समाचार