UP में आज से शुरू होगी गेंहू खरीद, 2125 रुपये प्रति क्विंटल है समर्थन मूल्य

UP में आज से शुरू होगी गेंहू खरीद, 2125 रुपये प्रति क्विंटल है समर्थन मूल्य

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में आज से गेंहू की सरकारी खरीद शुरू होगी। योगी सरकार की तरफ से गेंहू का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसी दर से क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद किया जाएगा। सरकार का दावा है कि सभी क्रय केंद्रों पर बोरा की उपलब्धता पर्याप्त है।

प्रदेश के खाद्य आयुक्त की तरफ से बताया गया है कि प्रदेश में गेहूं की खरीद पूर्व निर्धारित समय यानी एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि धान की खरीद अपने अंतिम चरण में है, ज‍िसके तहत अभी न‍िर्धार‍ित लक्ष्य का 93 फीसदी धान क‍िसानों से खरीदा जा चुका है। इसके साथ ही गेहूं की खरीद को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  प्रदेश सरकार की तरफ से क्रय केंद्रों पर किसानों को हर तरह की सहूलियतें देने के निर्देश दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें -बहराइच: जरवल रोड इंस्पेक्टर समेत चार पर मुकदमा दर्ज, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस भी लगा

Post Comment

Comment List