अयोध्या: पुलिस लाइन में एसपी देहात कार्यालय का एसएसपी ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। पुलिस महकमें के आधुनिकीकरण अभियान के तहत पुलिस लाइन में एसपी देहात का नया कार्यालय सज-धजकर तैयार हो गया। शनिवार को एसएसपी ने फीता काटकर एसपी देहात कार्यालय का शुभारंभ किया।  
गौरतलब है कि आमजन के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सहूलियत तथा सुविधा को लेकर पुलिस महकमें में कार्यालय, आवास, पार्किंग, वेटिंग रूम तथा परिसर का जीर्णोधार व उन्न्यन किया जा रहा है। 

इसी के तहत पूर्व में एसएसपी कार्यालय और कक्ष का जीर्णाेधार व उन्न्यन कराया गया था और इसी के साथ अन्य अधिकारियों के कार्यालय और कक्ष के जीर्णोधार व उन्न्यन को लेकर को लेकर काम कराया जा रहा है। एसपी देहात के कार्यालय और कक्ष का जीर्णाेधार व उन्न्यन पूरा होने के बाद शनिवार को एसएसपी मुनिराज जी ने इसका फीता काटकर उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले प्रत्येक फरियादी को त्वरित न्याय मिलना चाहिए, जिससे फरियादी को लगे कि प्रथम बार में ही उसकी समस्या का निस्तारण शुचितापूर्ण ढंग से किया गया है। साथ ही जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का प्रयास किया जाएं। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय के जीर्णोधार व उन्न्यन से जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जा सकेगा और जनता व पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में सहूलियत होगी। इस अवसर पर एसपी देहात अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी रिजर्व पुलिस लाइन आशीष निगम, प्रतिसार निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: निर्देश व दावे धड़ाम, बोहनी को तरसे 58 क्रय केंद्र, अफसर दौड़ाते रहे गाड़ियां

संबंधित समाचार