अयोध्या: तीन महीने की पोस्टिंग के बाद हैदरगंज थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों व अपराधों का खुलासा न कर पाने के चलते थाना अध्यक्ष हैदरगंज को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। एसएसपी मुनिराज जी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए स्वाट प्रभारी अरशद को यहां का नया थाना प्रभारी बनाया है।
  
बता दें कि करीब 3 माह पहले थानाध्यक्ष की कुर्सी शमशेर बहादुर सिंह ने संभाली था। कुर्सी संभालते ही थाना क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ सी आ गई। 22 मार्च को एक ही रात में सुभद्रा महाविद्यालय समेत तीन घरों को निशाना बनाया।  अरियासी गांव निवासी यतींद्रनाथ तिवारी, विनोद तिवारी व अनिल तिवारी के घरों में चोरों ने जेवरात व हजारों की नगदी पार कर दिया था। बताया जाता है कि पीड़ितों ने खुलासा न होने  की शिकायत एसएसपी से किया था। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुनिराज जी ने खुलासे के लिए स्वाट टीम को लगाने के साथ-साथ नए थानाध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है। इसे लेकर बुधवार को क्षेत्र में काफी चर्चा है।


ये भी पढ़ें - प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड की एक कड़ी नैनी जेल में मिली, जेल अधीक्षक निलंबित

संबंधित समाचार