हरदोई में मनाई गई महर्षि कश्यप और निषादराज गुहा की जयंती
हरदोई, अमृत विचार। आवास विकास कॉलोनी में बुधवार को कश्यप समाज द्वारा विश्व के सृष्टिकर्ता एवं सप्तर्षियों में स्थापित में महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज गुहा की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें कश्यप समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कश्यप परिवार के मुखिया के रूप में डॉक्टर राजपाल कश्यप पूर्व एमएलसी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर डॉ कश्यप ने सभी से आह्वान करते हुए समाज को संगठित एवं शिक्षित होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज को अपने अधिकारों के व सम्मान के लिए सतत संघर्ष करना चाहिए और अपने वैभवशाली इतिहास को याद करते हुए व महापुरुषों से प्रेरणा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। डॉ कश्यप ने बताया कि अखिलेश यादव ने सपा शासन में महर्षि कश्यप जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था ,लेकिन भाजपा ने हमारे महापुरुषों का अपमान किया और भाजपा सरकार ने अवकाश निरस्त कर दिया। सपा सरकार ने लोहिया आवास की तर्ज मछुआ आवास योजना शुरू कर समाज के विकास को गति देने का कार्य किया । योगी सरकार ने इस योजना को निरस्त कर दिया। डॉ कश्यप ने महाराजा निषादराज गुह व प्रभु श्रीराम के मैत्री संबंधों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाज के उपस्थित सम्मानित सदस्यों में शिवचरण कश्यप पूर्व प्रधान छंगेलाल कश्यप, रामरतन कश्यप, रामरतन कश्यप, रमेश कश्यप, इंस्पेक्टर कश्यप, राकेश कश्यप, रामनरेश कश्यप, बचान कश्यप, प्रमोद कश्यप, अजयपाल कश्यप, दिनेश कश्यप, सुरेश कश्यप एडवोकेट, संजय कश्यप, कैलाश कश्यप, अखिलेश कश्यप, पंकज कश्यप, रक्षपाल, नरेश पाल, गया प्रसाद कश्यप, रामज्ञान गुप्ता, अमित बाजपेई, हरिनाम यादव, अमित सिंह नीतू, रहमत अली मोनू, फैजान अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: अब ''पंचायत सहायक'' एप पर शासनादेश
