गोंडा : सिर पर चोट लगने से श्रमिक की मौत, दुकान पर कर रहा था काम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज कस्बा स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में हुए हादसे में दुकान पर काम करने वाले एक श्रमिक की मौत हो गई। दरअसल श्रमिक दुकान से कोई सामान निकाल रहा थी इसी बीच दुकान में रखा लोहे का सामान उसके ऊपर भरभरा कर गिर पड़ा और वह उसी के नीचे दब गया।‌ उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।‌

नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला कहरान का रहने वाला अजय पुत्र रामानंद (30) कस्बे के ही मोहल्ला पड़ाव पर स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर मजदूरी करता था। बुधवार को सामान निकालने के लिए दुकान के भीतर गया था।‌ अचानक दुकान के भीतर ऊपर रखा गया बंधा लोहे का बंधन टूट गया और पूरा लोहे का सामान भरभरा कर अजय पर गिर गया। इस हादसे में अजय उसी सामान के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

दिकान के अन्य श्रमिकों ने हादसे की सूचना दुकान मालिक रिजवान तथा श्रमिक अजय की पत्नी को दी और अजय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने बताया मामला संज्ञान में है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : पुलिस भर्ती बोर्ड के सचिव को एक माह में आदेश पालन करने का निर्देश

संबंधित समाचार