पीलीभीत: खुद पर आई आंच तो इंस्पेक्टर पर गिराई गाज, जानें क्या है पूरा मामला?
हटाए गए सुनगढ़ी इंस्पेक्टर राजीव शर्मा, जगत सिंह को मिली कमान
पीलीभीत, अमृत विचार। एडीजी के आदेश पर दर्ज हुई सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट में आरोपी युवती के थाना सुनगढ़ी गेट पर खुद की गर्दन पर ब्लेड से बार कर हंगामे से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद मची खलबली में आखिरकार कार्रवाई हो गई। अफसरों के गिरेवा तक आंच आई तो पूर्व की भांति इंस्पेक्टर पर गाज गिरा दी गई है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा को सुनगढ़ी से हटाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भेज दिया है। उनके स्थान पर जगत सिंह को कमान सौंपी गई है। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर कोई खुलकर नहीं बोल रहा।
बता दें कि सुनगढ़ी थाने में अभी कुछ दिन पहले ही हंगामा हुआ था। गैंगरेप के एक मामले में आरोपी युवती ने खुद की गर्दन पर ब्लेड से बार किया, उसकी मां ने भी जहर खा लिया था। उसका कहना था कि उसके वा पिता पर गैंगरेप की झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिवार का पीलीभीत पुलिस लगातार उत्पीड़न कर रहे। जबकि पूर्व की जांच में इसी मामले में वह निर्दोष साबित हो चुके है। इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कार्रवाई भी ठप पड़ गई थी। अब बुधवार को इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई को इसी से जोड़कर देखा जा रहा। उसी की चर्चाएं भी तेज रही
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आग की चपेट में आने से बालक की मौत, महिला की हालत गंभीर
