पीलीभीत: आग की चपेट में आने से बालक की मौत, महिला की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आग(DEMO IMAGE)

पूरनपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में छप्परपोश घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पड़ोस के ही एक अन्य घर को अपने आगोश में ले लिया। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक दोनो घरों से हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। साथ ही मासूम बालक व महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई, जानकी महिला की हालत गंभीर है।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सकरिया निवासी रामपाल का छप्परपोश घर है। बुधवार को उनके छप्परपोश घर में आग लग गई। आग की तेज लपटें देख परिवार में खलबली मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पड़ोस में रहने वाले डोरी लाल के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।

आग को देख दर्जनों लोग आग बुझाने के लिए मौके पर दौड़ पड़े। रामपाल के घर के अंदर आग में घिरे परिवार को बमुश्किल बाहर निकाला। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक रामपाल के घर में रखा अनाज, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई व नगदी सहित हजारों रुपए का घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया।

आग से रामपाल का पुत्र आनंद, उसकी मां टिकोली व एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। टिकोली और आनंद को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी लाया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आग से पड़ोस के रहने वाले डोरी लाल के घर में आग से कपड़े, चारपाई, बिस्तर, अनाज, नगदी सहित हजारों का सामान आग की भेंट चढ गया।

घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है। पीड़ितों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। उधर बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर गजरौला प्रभास चंद्र ने बताया कि हादसे में बच्चे की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए भाजपा नेता धीरेंद्र मिश्र, महासचिव बने आनंद मिश्रा

संबंधित समाचार